सिविल जज सीनियर डिवीजन प्रमोद सिंह यादव को कोविड 19

  

सीतापुर न्यायालय सीतापुर में कार्यरत सिविल जज सीनियर डिवीजन प्रमोद सिंह यादव की  कोविड 19 की जाँच रिपोर्ट धनात्मक पायी गयी है दीवानी न्यायालय परिसर को साफ सुथरा व पूर्ण रूप से सेनिटाइजेशन  करने के उद्देश्य से कोविड 19 के गाइडलाइंन के अनुसार जनपद न्यायाधीश कुलदीप कुमार -।।" के आदेशानुसार  दीवानी न्यायालय परिसर स्थित समस्त न्यायलयों को दिनांक 9-12-2020 व 10-12-2020 को बंद किया गया है एवं सेनिटाइजेशन के पश्चात न्यायालय परिसर को पुनः दिनांक 11-12-2020 को खोला जाएगा उक्त अवधि में आवश्यक मामलों ली सुनवाई जे आई टी  एस आई -एम ई ई टी सॉप्टवेयर के माध्यम से की जाएगी