सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ऐलिया में "खुशहाल परिवार दिवस" व "पुरुष नसबन्दी पखवाड़े" का शुभारंभ चिकित्सा अधिकारी द्वारा फीता काटकर किया गया। परिवार नियोजन के संसाधनों को योग्य लाभार्थियों तक पहुँचाने के उद्देश्य से समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रत्येक माह की 21 तारीख को "खुशहाल परिवार दिवस" का आयोजन किया जायेगा। जिसके शुभारंभ दिवस पर आज सीएचसी ऐलिया के अन्तर्गत समस्त पीएचसी व 21 उप स्वास्थ्य केंद्रों पर इस दिवस का बहुत अच्छे तरीके से आयोजन किया गया। समुदाय के ऐसे नव विवाहित दम्पत्ति जिनका विवाह जनवरी 2020 से अब तक हुआ हो उनको परिवार नियोजन के अस्थायी साधनों के प्रयोग हेतु प्रेरित किया जाना, ऐसी उच्च जोखिम वाली प्रसूताएं जिनका प्रसव जनवरी 2020 से अब तक हुआ हो तथा ऐसे योग्य दम्पत्ति जिनके 3 या उससे अधिक बच्चे हों उनको परिवार नियोजन के स्थाई साधन नसबन्दी हेतु सेवाएं दिलाया जाना इस खुशहाल परिवार दिवस की योजना में शामिल है। सीएचसी ऐलिया व उसके अन्तर्गत समस्त स्वास्थ्य केंद्रों पर कुल 14 प्रसूताओं को पीपीआईयूसीडी तथा 14 सामान्य महिलाओं को आईयूसीडी, 10 महिलाओं को अन्तरा का इंजेक्शन व अन्य लाभार्थियों को उनकी मंशानुरूप माला एन, छाया व कण्डोम का वितरण किया गया। इस अवसर पर सीएचसी अधीक्षक डॉ0 कुमार गौरव, डॉ0 सुमित शुक्ला, एचईओ विजय सिंह, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर आदित्य भारती, फार्मासिस्ट धीरेन्द्र श्रीवास्तव, हर्ष स्वरूप विश्वकर्मा, डॉ0 दीपगगन, डॉ0 शीबा वसी, बीसीपीएम अंशुल त्रिपाठी, शायरा बानो, रमा देवी, सरोजनी देवी, एलटी रोहित कुमार, काउंसलर विन्ध्वासिनी सिंह, कीर्ति गुप्ता सहित सीएचसी के अन्य स्टॉफ भी उपस्थित थे।
*खुशहाल परिवार दिवस का हुआ आयोजन*