लड़की को करवा देने जा रहे वृद्ध की मौत

 


रामपुर मथुरा ( सीतापुर ) अपनी लड़की को करवा देने जा रहे वृद्ध की छुट्टा मवेशियों से टकराकर सड़क पर गिर गया और स्थानीय लोगों ने जब तक अस्पताल ले जाने की तैयारी की तब तक वृद्ध की सांसें थम गयी । 


बता दे कि थाना रामपुर मथुरा के विशेषण मजरा गौरा निवासी शत्रोहन 65 वर्षीय पुत्र महावीर सायकिल से अपनी लड़की को करवा देने थाना थानगांव जा रहा थे बुधवार की देर शाम थाना क्षेत्र के भगौतीपुर चौराहे के पास अचानक सड़क पर घूम रहे छुट्टा जानवरों से वृद्ध की साइकिल टकरा गयी जिससे उसकी मौत हो गयी । घटना की सूचना पाकर मौके पर थाना रामपुर मथुरा के थानाध्यक्ष सुरेश चंद्र मिश्र पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।।