शौचालय घोटाले की शिकायत तो हुई लेकिन कार्यवाही सिफर

 


रामपुर मथुरा ( सीतापुर ) केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन योजना मैं जिम्मेदारों द्वारा बड़ा घोटाला किया गया है विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत तुलसीपुर खरिका मैं स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत लाभार्थियों को लाभान्वित करने के लिए 299 लाभार्थियों की सूची बनी थी जिसमे सभी लाभार्थियों की धनराशि भी आयी लेकिन ग्राम प्रधान व सचिव के मनमानी ने 43 लाभार्थियों के शौचालय की धनराशि डकार लिए इन लाभार्थियों के शौचालय की धनराशि भी निकल गई है इसके उपरांत भी लाभार्थियों को शौचालय का लाभ नहीं मिल सका है लाभार्थियों का आरोप है कि शौचालय बनाने के लिए जो भी धनराशि आई थी उस धनराशि को ग्राम प्रधान व सचिव ने गबन कर बंदरबांट किया है जिससे लाभार्थियों को आज तक योजना का लाभ नहीं मिल पाया है और ग्राम प्रधान भ्रष्टाचार को अंजाम देकर मालामाल हो रहे हैं लाभार्थियों ने अथक प्रयास किए उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत भी किया लेकिन कुछ सही ना हो सका तत्पश्चात लाभार्थियों ने शपथ पत्र पर अपनी अपनी अर्जी लिख कर मुख्यविकास अधिकारी सीतापुर को देकर जांच की गुहार लगाई है गांव के ही राकेश, रामकुमार, संतोष, देशराज, मुन्नी देवी, राम सहारे, बलदेव सिंह आदि ग्रामीण बताते हैं कि शौचालय बनवाने में बड़ा घालमेल किया गया है लाभार्थियों के घर शौचालय बना नहीं और धनराशि गमन हो गई है जिससे हम सभी काफी चिंतित हैं ग्राम पंचायत में कई दर्जन ग्रामीणों के नाम सूची मे होने के उपरांत भी शौचालय नहीं बन पाए हैं और धनराशि गबन हुई है इस प्रकरण की जांच कराये जाने को लेकर ग्रामीणों ने मुख्यविकास अधिकारी को जांच व कार्यवाही हेतु प्रार्थनापत्र दिया था कई माह बीत जाने के बाद भी कार्यवाही सिफर है


 


 


खंड विकास अधिकारी रामपुर मथुरा ने बताया कि जिन लाभार्थियों के शौचालय नहीं बने है उनकी जांच एडीओ पंचायत से कराई जाएगी