सीतापुर। युवाओं और बेरोजगारों की हितों की पुरजोर मांग उठाता रहा राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशांक शेखर सिंह पुष्कर के निर्देश पर जनपद सीतापुर में राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच की कार्यकारिणी का गठन किया गया इसमें वरिष्ठ पत्रकार संजय कुमार तूफानी को कार्यकारिणी की जिला इकाई का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया साथ ही कई अन्य पदाधिकारियों को जिनमें अजय सिंह,राजेश खन्ना(एडवोकेट-सीतापुर),देवेंद्र सिंह,बी के सिंह(भयंकर) को जिला महामंत्री व पवन कुमार सिंह को संगठन की जिला इकाई में शामिल किया गया और अपेक्षा की गई की संगठन के निर्देशों का पूरी निष्ठा के साथ पालन किया जाएगा इस पर संगठन के जिला अध्यक्ष संजय कुमार तूफानी से वार्ता की गई ।तो उन्होंने बताया कि जैसा राष्ट्रीय अध्यक्ष शशांक शेखर सिंह पुष्कर की तरफ से दिशा निर्देश किया जाएगा उसी तरीके से जनपद में काम किया जाएगा और वह पूरी निष्ठा से संगठन को मजबूत करने में पूरी भागीदारी निभाएंगे।
सीतापुर में राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच की कार्यकारिणी गठित *एस.के. तूफानी बने जिलाध्यक्ष बीके सिंह बने जिला महामंत्री*