ससुराल आए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस जांच में जुटी


रामपुर मथुरा (महमूदाबाद) थाना
रामपुर मथुरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत नया पुरवा मजरा  कनरखी लोटन कश्यप के यहां ससुराल आए 25 वर्षीय युवक विकास पुत्र राम मौज निवासी बरेठी थाना देवा जनपद बाराबंकी की संदिग्धावस्था में मृत्यु हो गई  मृतक विकास ने अपना विवाह 2 वर्ष पूर्व सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत किया था मृतक की पत्नी सुनीता को करवा चौथ के एक दिन पहले सुनीता के भाई ने बुला कर लाया था शनिवार के दिन विकास कश्यप अपनी पत्नी को बुलाने के लिए नया पुरवा  कनरखी आया था  रात में वह कहीं गायब हो गया सुबह गांव के दक्षिणी एक पेड़ से उसका शव लटकते हुए पाया गया मृतक के ससुर लोटन कश्यप ने थाना रामपुर मथुरा और  मृतक विकास के पिता राम मौज कश्यप को दी    सूचना पाकर रामपुर मथुरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया   मृतक के पिता राममौज ने मृतक विकास को मारकर टांग देने का आरोप लगाया है वहीं पुलिस ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।