महमूदाबाद (सीतापुर) समाजवादी पार्टी के विधायक नरेंद्र सिंह वर्मा की अगुवाई में रविवार को रामकुंड चौराहे पर मैनपुरी के किशनी थाना के दरोगा अजीत सिंह द्वारा किसान को पराली जलाने के आरोप में कोतवाली घसीटते हुए ले जाने और प्रदेश में तमाम किसानों को पराली जलाने के नाम पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजे के विरोध में दरोगा का पुतला फूंक कर सरकार का विरोध जताया इस मौके पर पूर्व मंत्री व मौजूदा विधायक नरेन्द्र सिंह वर्मा ने कहा कि प्रदेश में पराली जलाने के आरोप में किसानों का शोषण किया जा रहा है जोकि काफी निदनीय है पिछले दो हफ़्तों में तमाम किसानों को पुलिस ने जेल भेज दिया है तथा सैकड़ों किसान अपनी गिरफ्तारी के भय से घर छोड़ने को मजबूर हैं। आज महमूदाबाद के रामकुंड चौराहे पर साथ मैनपुरी जनपद में एक दारोगा द्वारा किसान को पराली जलाने के नाम पर किसान का कालर पकड़ कर घसीटते हुए ले गए जिसके चलते आज समाजवादी पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओ ने उस दरोगा का पुतला फूंक कर सरकार का विरोध जताया सरकार पराली जलाने के नाम पर तत्काल गिरफ्तार किसानों को रिहा करे।आज किसान धान को बिचौलियों के हाथों बेचने को मजबूर है धान क्रय केंद्रों के चक्कर लगा रहा है कोई सुनने वाला नही है किसान हजार आठ सौ रुपये में धान बेचने को मजबूर है इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन जिलाध्यक्ष नंद किशोर वर्मा, सपा नगर अध्यक्ष इश्तियाक साद,रजनीश वर्मा, सीबू चौधरी, मो0 आजाद, शिवेंद्र प्रताप यादव, मेराज अहमद, प्रवीण यादव, राजबहादुर वर्मा, साकेंद्र यादव आदि मौजूद रहे!
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विधायक की अगुवाई में दरोगा का फूका पुतला