बिसवां।सांडा (सीतापुर)-- थाना बिसवां क्षेत्र की पुलिस चौकी सांडा के अंतर्गत रिश्तेदारी गए एक युवक की वापस लौटते समय घने कोहरे के बीच डल्लफ से टकरा जाने से मौत हो गई वहीं एक अन्य घायल को इलाज हेतु ले जाया गया।
बिसवा थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी सांडा के अंतर्गत शाहपुर निवासी गोलू उम्र 18 वर्ष पुत्र रामधार बीती शाम अपने मौसा किशोरी लाल पुत्र राम दुलारे निवासी ठेकेपुरवा थाना बिसवा के यहां मेहमानी गया था ।आज सुबह अपने मौसा किशोरी लाल के साथ मोटरसाइकिल से वापस लौटते समय मनिकौरा तिराहे के पास घने कोहरे के बीच गोलू की मोटरसाइकिल सांडा की तरफ जा रहे डल्लफ मे पीछे से घुस गई। जिस पर गोलू को गहरी चोट आने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि मौसा किशोरी लाल भी घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा शव का पंचनामा कराते हुए चिकित्सीय परीक्षण हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया गया है जबकि घायल किशोरी लाल को परिजनों के द्वारा इलाज हेतु समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांडा ले जाया गया है।