सीतापुर
शहर के सरोजिनी वाटिका प्रांगण में पत्रकार समाज कल्याण समिति इकाई सीतापुर की आकस्मिक बैठक का आयोजन जिला संरक्षक श्री मंगल बाजपेई जी के संरक्षण में सम्पन्न हुआ उन्होंने मीटिंग में आये पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय मे सभी पत्रकारों एकजुट होने की आवश्यकता है।क्योंकि संघे शक्ति कलयुगे। इसलिए सभी लोग संगठित रहे।पत्रकार समाज कल्याण समिति राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय सूरजभान बघेल जी के निर्देशन में हर समय पत्रकारों की समस्याओं को दूर करने हेतु प्रतिबद्ध है। वही संगठन के जिला अध्यक्ष बनवारी लाल गौतम ने पत्रकारों के साथ हो रहे अन्याय पत्रकारिता कवरेज के दौरान आ रही समस्याओं के बारे में चर्चा की गई।वही संगठन के जिला आईटी सेल प्रभारी अरुण कुमार राज ने सीतापुर में संगठन से अधिक से अधिक पत्रकारों को जुड़ने का आव्हान किया।और बताया कि सीतापुर में आप पूरी टीम सहित पत्रकारों को एकजुट करने में जुट जाएं।और प्रत्येक पदाधिकारी 10 पत्रकार साथियो का जोड़ने का काम करे।जिससे संगठन का विस्तार होगा।और टीम को मजबूती मिलेगी।
बैठक में सभी उपस्थित पत्रकार बन्धुओ ने एकमत से सीतापुर में कमेटी के प्रचार-प्रसार हेतु होल्डिंग बैनर लगवाए जाने की बात की गई।सभी पत्रकार बन्धुओ की समस्याओं से भी प्रदेश कमेटी को अवगत कराया गया मीटिंग में सदस्यता फार्म भरवाने संबंधी विचार विमर्श किया गया कि जनपद से ज्यादा से ज्यादा पत्रकार साथियों को सदस्य बनाया जाए समस्त पदाधिकारियों को 10-10 सदस्य बनाने हेतु फार्म भी दिए गए जो अगली मीटिंग तक पूरा करके देंगे और अगले मीटिंग की तिथि 06.12.2020 को रखी गयी। जिसका सर्वसम्मति से प्रस्ताव किया गया मीटिंग में जिला अध्यक्ष बनवारीलाल गौतम जिला प्रभारी एसके पर तूफानी जिला आईटी सेल प्रभारी अरुण कुमार राज, संतोष कुमार राव, अमर प्रताप, महिला विंग प्रभारी सुनीता देवी, शुभकरण अजय पांडे व अन्य पत्रकार बंधु उपस्थित रहे
पत्रकार समाज कल्याण इकाई सीतापुर की मीटिंग हुई !