कलाकार के निधन पर शोक

महमूदाबाद सीतापुर श्री रामलीला अभिनय समिति मो0 सुन्दौली में रामलीला कार्यक्रम में विभिन्न रोल अदा करने वाले कलाकार श्रीचन्द विश्वकर्मा का हरदयागति रुकने से निधन हो गया वह 48 वर्ष के थे श्री चन्द्र रामलीला में रावण, धामण, हीरो, विलन के साथ साथ ड्रामा व कामेडी के अच्छे कलाकार थे जिनके निधन पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रति0 अम्बरीश गुप्ता, श्री रामलीला अभिनय समिति के अध्यक्ष उमा शंकर मौर्य, महामंत्री व सभासद प्रदीप मौर्य काजू, उपाध्यक्ष अरुण वर्मा, सभासद शिवनारायण, विशुन बजेपेयी, ओमप्रकाश विश्वकर्मा आदि लोगों ने शोक जताया!