रामपुर मथुरा ( सीतापुर ) ग्राम पंचायत तुलसीपुर खरिका में
सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में ग्राम प्रधान से साथ सचिव गीतांजली वर्मा द्वारा किये जा रहे लापरवाही को लेकर ग्रामीणों ने खण्ड विकास अधिकारी रामपुर मथुरा को शिकायत पत्र देकर ग्राम पंचायत
सचिव को हटाए जाने की मांग की ग्रामीणों का आरोप है कि
गीतांजलि वर्मा ग्राम पंचायत को कभी भी नहीं आती है सरकार द्वारा जो भी योजनाएँ संचालित है उनका लाभ नहीं मिल रहा है ग्रामीण अर्पित कुमार, संदीप, अंकित मिश्रा, शीतला प्रशाद, विवेक कुमार, कुलदीप आदि ने बताया की सरकार से जो भी योजनाओं आती है सचिव द्वारा उनका लाभ मात्रा ग्राम प्रधान व प्रधान के चहेतो को सचिव द्वारा दिया जा रहा है जिससे अन्य पात्र लाभर्थियों को सरकार से जारी योजनाओं का लाभ नही मिल पा रहा है साथ ही सचिव द्वारा ग्रामीणों को परिवार रजिस्टर नकल व अन्य प्रमाणपत्र भी नहीं दिए जाते है जिससे दैनिक कार्य बाधित होते है
ग्रामीणों की सचिव को हटाए जाने की मांग को लेकर
खंड विकास अधिकारी रामपुर मथुरा ने बताया कि सचिव को हटाना हमारे स्तर मे नहीं है