सीतापुर जिला विधिक सेवा प्रधिकरण के तत्वावधान में न्यायाधीश कुलदीप कुमार -।।की अध्यक्षता में ई लोक अदालत का आयोजन किया गया ई लोक अदालत में मोटर वाहन दुर्घटना प्रतिकर से संबंधित न्यायलयों द्वारा कुल 108 वादों को नियत किया गया नियत वादों के सापेक्ष समस्त मोटर वाहन दुर्घटना प्रतिकर से संबंधित न्यायलयों द्वारा कुल 34 वादों को निस्तारित करते हुए 4821206 रुपये का मोटर एक्सीडेंट क्लेम का निस्तारण किया गया साथ ही समस्त पारिवारिक न्यायलयों द्वारा कुल 52 वादों को नियत किया गया जिसमें कुल 40 वादों का निस्तारण किया गया
ई लोक अदालत में हुआ वादों का निस्तारण