सीतापुर नगर में डेंगू का प्रकोप पुनः प्रारंभ हो गया है विगत वर्ष सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों की भर्ती हेतु जगह कम पड़ गई थी डेंगू के प्रकोप से पीड़ित होने के उपरांत कई मरीजों की मृत्यु हो गई थी जिस को ध्यान में रखते हुए वार्ड नंबर 15 फत्तन सराय में कई जगहों पर नालियों में जलभराव है वह नालियां अवरुद्ध है वह अत्यधिक गंदगी है जिसको लेकर सभासद पवन कुमार पाल जिलाधिकारी महोदय को रासायनिक कीटनाशको का नगर में छिड़काव वा स्वच्छता के उपरांत चूना डलवाने की मांग की है