दलालो का खरीदा जा रहा धान, अन्नदाता परेशान व्यापारियों व बिचौलियों के लिए कमाई का बन गया केंद्र बोले किसान, दलालो के दिन रात खरीदे जा रहे धान

 


रामपुर मथुरा ( सीतापुर ) कस्बा रामपुर मथुरा के संगत चौराहा धाधी रोड पर धान क्रय क्रेंद्र बनाया गया है इस धान क्रय केंद्र में किसानों को सुविधाएं नहीं मिल पा रही है धान क्रय केंद्र पर दलालों व बिचौलियों का बोलबाला है यह धान क्रय केंद्र दलालों व्यापारियों व बिचौलियों के लिए कमाई का केंद्र बन गया है और अब दिन रात काली कमाई में जुटे हुए हैं और देश का अन्नदाता अपनी गाढ़ी कमाई का धान बेचने के लिए दर-दर भटक रहा है एक ओर भाजपा सरकार द्वारा किसानों की आय दोगुना करने का ख्वाब का बाग किसानों को दिखाया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर जिम्मेदार सरकार की मंशा को पलीता लगाने का काम कर रहे हैं और प्रशासनिक अधिकारियों के गैर जिम्मेदाराना व कमाउ खाऊ नीति के चलते क्षेत्र का अन्नदाता परेशान है किसानों का धान सरकारी क्रय केंद्र पर खरीदने के उद्देश्य से रामपुर मथुरा में सरकारी क्रय केंद्र पर धान की खरीद किया जाना सुनिश्चित किया गया था लेकिन किसानों का धान की तौल कराने के लिए सैंपल ले लिया जाता है और टोकन लेने के लिए कुछ दिन बाद आने के लिए बोला जाता है और फिर किसान दौड़ लगाते रहते हैं लेकिन टोकन नहीं दिया जा रहा है इस क्रय केंद्र दलालों वा बिचौलियों के धान खरीद कर कमीशनखोरी का खेल किया जा रहा है ग्रामीण बताते है की धान क्रय केंद्र पहले अन्य स्थान पर बनाया गया था लेकिन अब कुछ दिनों से क्रय केंद्र का स्थान भी बदल दिया गया है क्षेत्र के तमाम किसानो को केंद्र की जानकारी तक नहीं है नए स्थान पर क्रय केंद्र खुलने से दलालो की बल्ले बल्ले है दलाल और ब्यापारी किसानो से 900 रूपये से 1000 रूपए मे धान लेकर क्रय केंद्र पर तौल कराकर ज्यादा मुनाफा कमा रहे है सूत्रों की माने तो यह सारा गोरखधंधा भारी कमीशनखोरी के बलबुते पर हो रहा है लेकिन जिम्मेदार उच्चाधिकारी तमाशबीन बने हुए है किसानो को टोकन ना मिलने पर क्रय केंद्र पर काफी हंगामा काटा प्रमोद कुमार उर्फ़ मुन्ना, अमरीक सिंह, राजेश सिंह आदि दर्जनों किसानो ने कहा की दलालो के धान दिन रात खरीदे जा रहे है और किसानो को टोकन ही नहीं दिया जाता है


 


क्या बोले केंद्र निरिक्षक.. 


प्रवीण कुमार सिंह ने बताया की इन किसानो के धानो मे चावल है मानकविहीन होने पर धान नहीं लिया जा रहा है और तौल की जा रही है मानक के अनुसार धान होने पर खरीद की जा रही है