रामपुर मथुरा (महमूदाबाद) थाना रामपुर मथुरा क्षेत्र के ग्राम गोंडादेवरिया में सोलर की बैटरी और मोबाइल चोरी कर भाग रहे चोरों को रंगे हाथों ग्रामीणों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पूछताछ के बहाने गृहस्वामी को भी डायल 112 थाने में ले जाकर रातभर बैठाए राखा
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोंडादेवरिया निवासी प्रह्लाद पुत्र भवानी अपने घर के बाहर रखी जनरल स्टोर की दुकान के पास सो रहे थे। रात्रि करीब 10 बजे दो अज्ञात चोर घर मे घुसे और दरवाजे के पास रखी सोलर बैटरी और उसमें चार्जिंग में लगा मोबाइल लेकर भागने लगे। घर की लाइट बन्द होने से प्रह्लाद की नींद खुल गई और उन्होंने चोरों को भगते देखकर आवाज लगाई। ग्रामीणों के साथ दौड़ाकर दोनों चोरों को बैटरी और मोबाइल के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। ग्रामीणों ने डायल112 को फोन से सूचना दी। मौके पर पंहुची डायल112 के प्रभारी व कांस्टेबिल ने गृहस्वामी पर ही रौब गांठने को कोशिश की तथा चोरों का नाम तक ग्रामीणों को जानकारी नही होने दी । गृहस्वामी के अनुसार उससे प्रार्थना पत्र भी नही लिया गया। सुरेश चंद्र मिश्र से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि गृहस्वामी को पूछताछ के लिए बुलाया गया था किंतु रोक नही गया था। चोरों से पूछताछ के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी।