वर्ल्ड विज़न इंडिया संस्था द्वारा प्राथमिक विद्यालय बसंत सिंह पुरवा में विश्व हाथ धुलाई दिवस मनाया गया


सीतापुर विश्व हाथ धुलाई दिवस का   कार्यक्रम मनाया गया जिसमें वर्ल्ड विज़न इंडिया संस्था  द्वारा  प्राथमिक विद्यालय बसंत सिंह पुरवा में विश्व हाथ धुलाई दिवस मनाया गया संस्था द्वारा सामुदायिक सहभागिता के साथ स्कूली बच्चों के साथ स्वच्छता संबंधी पेंटिंग प्रतियोगिता विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री सिध्दनाथ मौर्य की अध्यक्षता में सम्पन्न की गई। जिसमें विद्यालय के सहायक अध्यापक एवं शिक्षा मित्र ने स्वच्छता संबंधी अपने वक्तव्य प्रस्तुत किए तत्पश्चात प्रोग्राम में  स्वाति अग्निहोत्री परियोजना समन्वयक ने समुदाय से स्वच्छता पर बातचीत करते हुए उन्हें उचित मानक से हाथ को धुलने का तरीका बताया साथ ही सरिता दुबे स्कूल कोऑर्डिनेटर द्वारा समुदाय को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया गया। समुदाय के लोगों ने सोप बैंक में  साबुन दान भी किया। प्रोग्राम में उपस्थित गणमान्य अतिथियों द्वारा बेहतरीन ड्राइंग प्रतियोगिता और स्वच्छता संबंधी पुरस्कार को वितरण किया गया । 
 उपस्थित गणमान्य लोगों में एनपीआरसी श्री मनोहर लाल वर्मा जी ब्लॉक अध्यक्ष  नसीर अहमद साहब ब्लॉक मंत्री  प्रमोद तिवारी जी, ए आर पी राजेश कुमार फरीद गौरी जी विनोद कुमार कृष्णकांत जी एसएमसी अध्यक्ष श्री दिवाकर सिंह जी रईस अहमद साहब महेश जी महेश जी अरविंद कुमार मोहम्मद जुर्रत हुसैन रामचंद्र सिंह ओमकार जी ग्राम प्रधान प्यारेलाल एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे