वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा

 


रामकोट सीतापुर
पलुिस अधीक्षक आर पी सिंह द्वारा  चलाये जा रहे वांछित  अभियुक्त 
अभियान  के तहत अपर पलुिस अधीक्षक उत्तरी व क्षेत्रालधकारी के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी संजीत कुमार सोनकर चौकी प्रभारी कटीली दिनेश कुमार सिंह हे0 क0 दशरथ यादव क 0  राहुल पटेल व हरीश कुमार ने बड़ौरा पुल के पास से वांछित अभियुक्त  आशीष कुमार पुत्र जालिम उम्र 33 वर्ष निवासी लोनियनपुरवा  थाना कोतवाली को म0ुअ0स0 486/2020 धारा  457/380  गिरफ्तार कर जेल भेजा  पकड़े गए वांछित अभियुक्त के पास से मोतीपुर प्राथमिक विघालय विकास खण्ड एलिया के चोरी के 4 सिलिग पंखे  1 भोगना व 1 साउंड सिस्टम बरामद किया