महमूदाबाद सीतापुर भारतीय मानवाधिकार न्याय एवं विधि सुरक्षा संरक्षण ट्रस्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष
ए पी सिंह उर्फ विजय कुमार पुत्र रामचंद्र ने राष्ट्रपति सहित अन्य उच्च अधिकारियों को पंजीकृत डाक द्वारा शिकायत पत्र भेज कर उत्तर प्रदेश पुलिस के दीवान व उसके साथी पर लगया मारपीट मोबाइल व नकद छीनने व का आरोप ट्रस्ट के अध्यक्ष ए पी सिंह उर्फ विजय कुमार भेजे गए पत्र के अनुसार बताया कि उनका भाई अभय कुमार सिंह पुत्र रामचंद्र जोकि हार्ड पेसेन्ट और इलाज चल रहा है घटना 3 अक्टूबर 2020 की है थाना कोतवाली महमूदाबाद जनपद सीतापुर में तैनात उत्तर प्रदेश पुलिस दीवान कल्पनाथ यादव व उनके साथी अविनाश पुत्र आदित्य जोकि थाना क्षेत्र के नई बाजार उत्तरी कोतवाली रोड महमूदाबाद के निवासी व एक अपराधी व्यक्ति है और दोनों साथ मिलकर गांजा चरस पीते व व्यपार करते है साथ थाना क्षेत्र में अपने साथी के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिलाते है घटना के दिन मेरे भाई अभय कुमार सिंह से रंगदारी के नाम पर ₹1000 मांग रहे थे जब मेरे भाई ने रंगदारी देने से मना कर दिया तो पुलिस कर्मी कल्पनाथ यादव और साथी अविनाश पुत्र आदित्य ने मेरे भाई अभय प्रताप सिंह पुत्र रामचंद्र को।मारा व विवो मोबाइल फोन छीन लिया जिस सम्बंध में न्याय हेतु पुलिस अधीक्षक सीतापुर को तत्काल सीयूजी नंबर पर दी गई है साथ ही प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली महमूदाबाद को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई लेकिन प्रकरण में थाना महमूदाबाद के एक पुलिस कर्मी लिप्त होने के कारण एफ आई आर दर्ज नहीं की गई है और न ही मोबाइल फोन व धनराधि वापस दिलायी गयी जबकि प्रकरण स्थल पर अपने भाई के साथ मे भी मौजूद था जोकि एक दिव्यांग व्यक्ति हूँ और दिव्यांग अधिनियम 2016 के तहत दोनों आरोपीयों पर एफ आई आर दर्ज कार्यवाही की जाए
ट्रस्ट अध्यक्ष ने दिवान व साथी पर लगया नकद व मोबाइल छिनने का आरोप