संस्थापक अध्यक्ष ने ध्वजारोहण कर स्वछता का संदेश दिया ।

 


सीतापुर 2 अक्टूबर गाँधी जयंती व भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी जन्म जयंती पर पहल शिक्षण संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष रचित निगम ने खैराबाद स्थित साई सेवा कुष्ठ आश्रम में ध्वजारोहण कर स्वछता का संदेश दिया । 


पहल संस्थान के प्रदेश सचिव शतालिब खान द्वारा कुष्ठ रोगियों को दैनिक जीवन यापन हेतु कुटीर उधोग के लिए प्रेरित किया गया। 


इस अवसर पर पहल कार्यकर्ताओं द्वारा कुष्ठ रोगियों व बच्चों को कपड़े,मिठाइया,फल वितरित किये व पहल संथापक उपाध्यक्ष मानसी निगम व महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष सुमन प्रजापति, पहल कार्यकर्ता आयुषी श्रीवास्तव द्वारा स्वच्छ्ता को ध्यान में रखते हुए परिवारो को बार बार हाथ धुलने हेतु प्रेरित कर साबुन व बच्चों को मंजन ब्रश वितरित किये।


 


कार्यकर्म की अध्यक्षता पहल संस्थान के जिला संयोजक अमित प्रजापति द्वारा सम्पन हुई । कार्यक्रम में मुख्य रूप से नवोदय विद्यालय की शिक्षिका पहल कार्यकर्ता अर्चना पाठक , प्रदेश कोषाध्यक्ष वीरेंद्र भारती ,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सचिन प्रजापति पहल जिला महासचिव तनवीर मेराज ,जिला कार्यकारिणी सदस्य आफताब खान, नगर सचिव अभिषेक प्रजापति, व अंकित आदि लोग उपस्थित रहे ।