रालोद ने दिया धरना

कमलापुर । विकास क्षेत्र कसमंडा में गुरुवार को राष्ट्रीय लोकदल ने एक दिवसीय धरना दिया । खण्ड विकास अधिकारी काजल के आश्वासन पर किया समाप्त ज्ञात हो कि नौ सितंबर को पताराकला,जोडौरा,महोली,ललवा,कल्यानपुर,कैमा आदि ग्राम पंचायतों में शौचालय आवास तथा स्ट्रीट लाइटों में जमकर धांधली किए जाने का आरोप लगाकर  ज्ञापन देकर जांच करने की मांग की थी।पर कोई जांच नहीं कराई गयी जिसपर पच्चीस सितंबर को राजकुमार मिश्र ने दुबारा नोटिस देकर कहा कि जांच कराई नहीं तो रालोद एक अक्टूबर से धरना दिया जाएगा। कोई कार्रवाई नहीं होने से जिलाध्यक्ष प्रवीन सिंह के नेतृत्व में खण्ड विकास कार्यालय पर रालोद कार्यकर्ताओं ने धरना दिया खण्ड विकास अधिकारी काजल ने एक माह का समय मांगा और आश्वासन दिया कि एक माह में उक्त ग्रामपंचायतों में किए गए कार्यों की स्थलीय जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई भी कि जाएगी धरने में राजकुमार मिश्र शिवा तिवारी,अमर मिश्रा, दिलीप तिवारी,शिवम तिवारी,मो उमर,मदन आदि लोग शामिल रहे