पावर कार्पोरेशन के कैंप में जमा हुआ एक लाख से अधिक का राजस्व

 


        बिसवां (सीतापुर)। पावर कार्पोरेशन द्वारा शनिवार को जहांगीराबाद में कैंप का आयोजन कर  लगभग एक लाख से अधिक का राजस्व जमा  कराया गया तथा लगभग चार दर्जन लोगों के कनैक्शन भी काटे गये।
        साण्डा तथा बम्हनावा रेउसा  पावर सब स्टेशन के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को जहांगीराबाद स्थित श्री राम मनोहर श्रीवास्तव स्मारक विद्यालय के प्रांगण में विद्युत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अधिशाषी अभियंता ए० पी० वर्मा, उपखण्ड अधिकारी शिवेन्द्र मोहन, अवर अभियंता मनीष कुमार वर्मा  बम्हनावा पावर हाउस के बड़े बाबू दिलीप बघेल वह अरविन्द कुमार सहित कई लाइनमैन उपस्थित रहे। शिविर में दर्जनों लोगों के बिल सही किते ग्रे तथा अधिकारियों द्वारा उपभोक्ताओं की समस्यायों को सुनकर उनका निदान कराया गया।
     अवर अभियंता मनीष वर्मा ने बताया कि शिविर में कुल एक लाख ग्यारह हजार पांच सौ सैंतालीस रुपयों का बकाया राजस्व जमा हुआ तथा  ज्यादा बकाया बिल होने के कारण 44 लोगों के कनैक्शन काटे गये साथ ही 4 घरों के मीटर भी बदले गये। उन्होंने बताया कि जल्द ही फिर शिविर का आयोजन किया जायेगा।