मकान के छज्जे से निकाली गई 440 वोल्ट की सप्लाई से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

 



सीतापुर --आए दिन हो रहे  बिजली हादसों से जनपद सीतापुर का बिजली विभाग सबक लेने का नाम नहीं ले रहा है जिससे आए दिन बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हादसे होना आम बात हो गई है।
    वही जनपद मुख्यालय के मोहल्ला शमशेर बाग निवासी यशकरन सिंह पुत्र श्री धन सिंह ने एक प्रार्थना पत्र के माध्यम से अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम को अवगत कराया कि उनके मकान के छज्जे मैं लगे छल्लो के द्वारा 440 वोल्ट विजली की लाइन विभाग के लोगों के द्वारा निकाल दी गई है। जिस में बारिश व तेज हवा चलने पर उनके मकान पर करंट आने लगता है जिससे कभी भी बड़ा हादसा होने का अंदेशा रहता है जिसकी शिकायत उन्होंने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन के अलावा अन्य संबंधित अधिकारियों को भी किया है बावजूद इसके आज तक बिजली विभाग के द्वारा उनके मकान के छल्लो से 440 वोल्ट की सप्लाई प्रवाहित बिजली के तारों को हटाना मुनासिब नहीं समझा जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है अब सवाल ये उठता है कि आए दिन बिजली के तारों से हादसे हो रहे हैं तो किसी के मकान के छज्जे से इस प्रकार की बिजली के तार निकाल देना कहां का उचित है जबकि व्यक्ति से अनुमति नहीं ली गई तो क्या बिजली विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है।