सीतापुर तहसील क्षेत्र के
ग्राम मजलिसपुर निवासी शिवकुमार सुरेश सुंदर लाल आदि ग्रामीणों ने ग्रामीणों ने जिलाधकारी को शिकायत देकर परती भूमि पैमाइश की मांग साथ ही ग्रामीणों ने शिकायत पत्र के माध्यम से जिलाधकारी को अवगत कराया कि
सभी पीड़ित ग्रामीणों का मकान गाटा सं 570 में एक दशक पुराना बना है और सभी अभी तक पड़ोसी के भूमि रास्ता बना कर निकलते आ रहे है लेकिन उक्त भूमि के नक़्शे रास्ता दर्ज न होने के कारण भूमि पर भूमि स्वामी ने अपना मकान बना लिया है जिस कारण सभी पीड़ितों का रास्ता बंद हो गया है पीड़ितों के मकान के पास ही गाटा सं 571 जोकि तालाब में दर्ज है और सूखा है जिससे साथ ही नवीन परती भूमि भी दर्ज जिसे गांव के ही रामप्रकाश पुत्र जानकी प्रसाद व रूपचन्द्र पुत्र भगवानदीन आदि के द्वारा नवीन परती भूमि पर अवैध कब्जा किया है उक्त भूमि से रास्ते के लिए पीड़ितों द्वारा उपजिलाधिकारी को पत्र देकर पैमाइश मांग किये तीन माह हो गए है जिस पर आदेश के बाद भी लेखपाल अरशद वेग को पैमाइश के लिए टाल मटोल कर रहे है जिससे पीड़ितों को अपने घरों से बाहर आने जाने के लिए के रास्ता मिल सके लेकिन बार बार संपर्क के बाद भी लेखपाल अरशद वेग नहीं आ रहे है साथ लेखपाल अशरद वेग द्वारा जो नवीन परती भूमि पर अवैध कब्जा किये है रामप्रकाश पुत्र जानकी प्रसाद व रूपचन्द्र पुत्र भगवानदीन आदि से साठ गांठ कर सहयोग किया जा रहा है जबकि सभी पीड़ितों का सात दिन से बिल्कुल रास्ता बन्द पडा हुआ पीड़ितों के परिवार के सदस्यों के साथ साथ साथ आस पास के खेतों में धार दार तार लगे होने के कारण
पशुओं का भी आना जाना बंद है
ग्रामीणों ने जिलाधकारी को शिकायत देकर परती भूमि पैमाइश की मांग