युवक की अज्ञात लोगों द्वारा पीट कर की गई हत्या


रामपुर कला सीतापुर थाना  क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत  सोहरिया के मजरा तेजनीपुर निवासी मो0  इसरार पुत्र मजीद उम्र लगभग 42वर्ष अपने धान की फसल मेँ पानी लगाने गया हुआ था तभी रात लगभग दस बजे के आसपास कुछ अज्ञात लोगो द्वारा उन पर जानलेवा हमला कर दिया गया जिससे वह अपने को बचा न सके और उनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी  मौके पर पुलिस पहुचकर शव अपने कब्जे में  लेकर पोस्टमार्टम हेतु शव विच्छेदन ग्रह सीतापुर भेज दिया