सीतापुर प्रदेश सरकार और प्रशासन अवैध खनन के धंधे को रोकने में विफल दिखाई दे रही है। जिससे लगातार अवैध खनन कारोबारियों का दबदबा बढ़ता जा रहा है। माफियाओं द्वारा आक्रमकता दिखाई जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा कई बार अवैध खनन को लेकर खनन माफियाओं पर कार्यवाही भी की जा चुकी है और बालू व मिट्टी लदे ट्रक और ट्रैक्टर पकडे जाने की कारर्वाई के बावजूद इस धंधे पर रोक नहीं लग पा रहा। खुलेआम धंधा हो रहा है। जोकि जनपद की रोडो पर यह साफ़ देखा जा सकता है जिससे प्रतिदिन शहर मुख्यालय पर जाम लगने की स्थिति होने पर पुलिस द्वारा जाम खुलवाया जाता है बड़े पैमाने पर हो रहे अवैध खनन कारोबार के से जहाँ एक तरफ आम जनमानस परेशान होता रहता हैं।वही खनन माफिया मजे कर रहे है इन सब के बाद भी जिला प्रशासन के सख्त से सख्त दिशा निर्देश जारी करने के साथ सीतापुर पुलिस अधीक्षक ने जनपद में पुलिस विभाग में भारी फेरबदल के भी किया गया इन सब बाद भी सीतापुर में पुलिस अधीक्षक के अधीनस्थ थाना सकरन क्षेत्र के अल्लीपुर गांव में पुलिस सरंक्षण में उच्च अधिकारियों के आदेशों को दर किनार कर खनन माफिया के साथ मिल कर रातों रात अवैध खनन जे सी वी के द्वारा कराया जा रहा है जोकि यह दर्शा रहा है सकरन थाना पुलिस को पुलिस अधीक्षक व उच्च अधिकारियों की परवाह नही है