*राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सीतापुर द्वारा मूल अभिलेख प्राप्त करने में आने वाली समस्याओं पर प्राचार्य महोदय को अवगत कराया गया*

 


 


 


सीतापुर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सीतापुर की मासिक बैठक का आयोजन महामंत्री कृष्ण मोहन गुप्ता द्वारा जिलाध्यक्ष महेश मिश्रा की अध्यक्षता में किया गया।


 


जिला मीडिया प्रभारी देवर्षि प्रताप सिंह ने बताया कि बैठक में संगठन की सदस्यता पर विचार करना ,अगले माह की पत्रिकाओं को सभी ब्लॉक अध्यक्षों को वितरित करना, शिक्षकों को आ रही अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में समस्याओं का समाधान करवाना, व शिक्षकों को अपने मूल अभिलेख को प्राप्त करने में हो रही समस्याओं सहित अन्य कई प्रकार की शिक्षक समस्याओं पर चर्चा की गई।


 


इस मौके पर जिलाध्यक्ष महेश मिश्र, महामंत्री कृष्ण मोहन गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी देवर्षि प्रताप सिंह, जिला मंत्री राजेंद्र शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव,सिधौली अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, महोली अध्यक्ष चन्द्रकांत त्रिपाठी ,बिसवा महामंत्री रोहित वर्मा,परसेण्डी सयोंजक प्रेमचंद, जिला उपाध्यक्ष मनोज गौड़ आदि मौजूद रहे।