रालोद ने जनसमस्याओं को लेकर दिया 5 सूत्रीय ज्ञापन

 


 सीतापुर राष्ट्रीय लोक दल सीतापुर  द्वारा जनपद की जनसमस्याओं को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया  रालोद जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री के संबोधन में जिलाधिकारी सीतापुर को  5 सूत्रीय ज्ञापन  जोकि धरना स्थल पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट व उपजिलाधिकारी सीतापुर की उपस्थिति में  दिया गया श्री सिंह ने बताया कि   जनपद  सीतापुर की विभिन्न समस्याओं से  शासन का ध्यान ज्ञापन के माध्यम से  आकर्षित किया गया है   जिससे जनहित हो सके 


1 जनपद सीतापुर में शुगर   मिल द्धारा किसानों का गन्ना का भुगतान समय से न होने के कारण कोरोना काल मे किसानों के सामने गंभीर आर्थिक समस्या खड़ी हो रही है अतः किसानों का  भुगतान  जल्द से जल्द कराया जाए 


2  तहसील सीतापुर के अंतर्गत जवाहरपुर शुगर  मिल प्रबंधन समिति  द्वारा ग्राम पंचायत की  जवाहरपुर में ग्राम समाज  की भूमि प्रधान व लेखपाल से मिल कर अवैध तरीके से  कब्जा कर लिया गया है जिसकी पुष्टि  लेखपाल ने एक आईं जी आर एस के जांच आख्या द्वारा की है जोकि ग्रामीणों व किसानों की भूमि को उधोगपति को करना यह नियम विरुद्ध है जल्द से जल्द दोषियों पर उचित कार्यवाही की जाए 


3  प्रदेश  सरकार किसानों के हित मे फर्जी वादे कर रही है जबकि धरातल पर हकीकत कुछ और ही बया कर रही है जिसका जीता जागता उदाहरण सीतापुर जनपद  में  पी डब्लू डी द्धारा विकास खण्ड गोंदलामऊ में  किसानों की हरी भरी फसल को उजाड़ कर सड़क निर्माण के नाम पर उजाड़  जा रहा है जोकि विकास खण्ड  क्षेत्र ग्रामपंचायत नटवरग्रन्ट का मजरा जमुना पुर पुलिया से मिर्जापुर लक्ष्मनपुर मार्ग में पड़ने वाले किसानों के खेतों में भरी फसल को पहले उजाड़ दिया और उसके बाद पी डब्लू डी के जे ई को याद आया कि यह रोड़ पास नहीं दूसरी रोड़ पास है और लगभग बारह सौ मीटर खुदाई कराने के बाद और बहुत ही आसानी से कहकर दूसरी जगह किसानों की फसल बर्बाद करने चल दिये लेकिन न ही इन किसानों की हरी भरी फसल को देख कर कोई भी मुवावजे की बात कर रहा है न ही पी डब्लू डी द्धारा उन किसानों को मुआवजा देने की बात कर रहै है जबकि एक सप्ताह पहले ही राष्ट्रीय लोक दल सीतापुर द्धारा मांग की जा चुकी है लेकिन आज तक प्रशासन का कोई भी अधिकारी ने उन किसानों का हाल पूछने गया और न ही कोई वह सड़क निर्माण की बात कर रहा है जबकि न उन किसानों को सड़क मिली और न ही उनकी फसल ही बच पाईं जिला प्रशासन और पी डब्लू डी से मांग है कि जिन किसानों की फसलों का नुक़सान किया गया है उनको कम से कम पचास हजार रूपया एकड मुवावजा तत्काल दिलाया जाये


4 जनपद सीतापुर जहां एक तरफ राज्य सरकार द्धारा लाख प्रयासों के बावजूद भी भूमाफिया द्धारा ग्रामपंचायत की भूमि पर कब्जा कर लिया गया है जिसका जीता जागता उदाहरण ग्रामपंचायत नैपालापुर तहसील सदर सीतापुर जनपद सीतापुर यहां पर भूमाफियाओं द्धारा लेखपाल की मिली भगत करके खलियान की जमीन को कब्जा कर लिया है  जबकि भूमि उस जमीन का गाटा संख्या 827 पर खलिहान दर्ज है लेकिन फिर भी लेखपाल द्वारा मिला भगत करके कब्जां करा दिया है जिससे किसानों को बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है जिला प्रशासन से मांग है कि गाटां संख्या 827 की कमेटी द्वारा नाप कराई जाये और तत्काल कब्जां मुक्त कराया जाये


5 तहसील सीतापुर के ग्राम पंचायत कलर्कनगर में कार्यदायी संस्था व भू माफिया द्वारा जंगल ढाक की भूमि पर अवैध कब्जा कर कैम्प का निर्माण कराया गया है जब राष्ट्रीय लोक दल ने आई जी आर एस के माध्यम शिकायत की तो लेखपाल द्वारा प्रकरण की लीपापोती कर दूसरी ग्राम पंचायत की आख्या लगा कर शिकायत निस्तारण कर दिया गया जोकि  आख्या यह दर्शा रही है कि कार्यदायी संस्था व भूमाफिया को लेखपाल का भी संरक्षण प्राप्त है उक्त प्रकरण की निष्पक्ष जांच करा कर दोषियों पर उचित कार्यवाही कर भूमि को जल्द से जल्द खाली कराया जाए 
राष्ट्रीय लोक दल सीतापुर की मांग है कि विभिन्न 5  बिन्दुओं की जांच कराकर तुरन्त कार्यवाही की जाये और किसानों को उचित मुआवजा दिलाया जाये और ग्राम पंचायत की भूमि पर अबैध कब्जा मुक्त कराया जाये अन्यथा की स्थिति में राष्ट्रीय लोक दल सीतापुर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।                              
                         उक्त अवसर पर राजकुमार मिश्र जिला उपाध्यक्ष पवनकुमार राजवंशी जिला महासचिव सर्वेश यादव श्रीकेशन मो0 उमर उमाशंकर बाजपेयी कमला  आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपिस्थत रहे