रालोद जिलाध्यक्ष ने दिया ज्ञापन

 


राष्ट्रीय लोकदल सीतापुर जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने विकास खण्ड सकरन के ग्राम पंचायत नसीरपुर अंदुपुर के समस्याओं को लेकर मुख्य विकास अधिकारी सीतापुर ज्ञापन दिया श्री सिंह ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि कि जहां केंद्र सरकार और राज्य सरकार झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों को आवास देने का काम कर रही है वही विकासखंड सकरन की ग्राम पंचायत अन्दूपुर नसीरपुर यहां तैनात ग्राम विकास अधिकारी सोनम द्वारा अपात्र ओ को आवास प्लस योजना में सम्मिलित करके पात्र दर्शाया गया है और जिनके नाम आवास प्लस सूची में पात्र थे उनके नाम सूची में आपात्त करके काटने का काम ग्राम विकास अधिकारी सोनम द्वारा किया गया है 2 जबकि राज्य सरकार द्धारा गांवों में खुले से मुक्त कराने के लिऐ सार्वजनिक शौचालय निर्माण कराने का निर्णय लिया था वहीं तैनात ग्राम विकास अधिकारीसोनम द्वारा बनाए जा रहे सार्वजनिक शौचालय मैं पीले ईट का प्रयोग किया जा रहा है उनको ना शासन का डर है ना ही प्रशासन का डर है और अपनी समस्त ग्राम पंचायतों में अपनी मनमर्जी से पीले इंट से केवल पैसों के लालच में सार्वजनिक शौचालय और पंचायत भवन का निर्माण में पीले ईट और आठ एक का मशाले का प्रयोग करके ही निर्माण करा रही है वैसे तो वह


3 विकासखंड कही महीनों के एक या दो बार आती है लेकिन उन्होंने अपने पास काम के लिऐ एक दो लड़के काम पर लगा रखी है और फोन पर ही सभी कार्य कराती है वह जिन ग्राम पंचायतों मैं तैनात हैं अगर उस ग्राम पंचायत में निवास करने वाली जनता से जानकारी ली जाए तो हो सकता है की वहां की जनता अपने यहां तैनात ग्राम विकास अधिकारी को प्रहचानते ही नहीं होगी तो वह कैसे खुली बैठक करतीं हैं और कैसे तैनाती गांवों में कार्य कराती होगी जांच के बाद ही पता चल पायेगा उनको केवल


 प्रधान और प्रधान के चहेते ही जानते हैं कि हमारे ग्राम विकास अधिकारी सोनम जी तैनात है 


महोदय से निवेदन है की प्रधान मंत्री आवास योजनान्तर्गत आवास प्लस सूची की पुनः जांच कराई जाए जिला स्तरीय कमेटी से व इनके द्वारा जो सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है उसकी जांच तकनीकी अधिकारी के साथ जिला स्तरीय कमेटी से कराई जाए जिससे सरकारी धन राशि का दुरुपयोग होने से बचाया जा सके और गरीबों को उनका हक पूर्ण रूप से मिल सके