पुलिस महकमें में बड़ा फेरबदल दो दर्जन चौकी प्रभारी कार्य क्षेत्र बदले
सीतापुर पुलिस अधीक्षक आर पी सिंह ने जनपद को कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए जनपद में 24 उपनिरीक्षको के कार्य क्षेत्र में स्थानांतरण किए हैं। इनमें
तमसेनगंज चौकी प्रभारी शहर कोतवाली में दयानन्द तिवारी को चौकी प्रभारी झरेखापुर थाना हरगांव
देवेन्द्र नाथ को चौकी प्रभारी सदर कोतवाली से चौकी प्रभारी मछरेहटा चौराहा थाना खैराबाद
वेद प्रकाश यादव चौकी प्रभारी सिविल लाइंस कोतवाली से थाना चौकी प्रभारी रिछाही थाना महोली
वीरेंद्र कुमार मिश्र चौकी प्रभारी कोहना थाना कोतवाली को चौकी प्रभारी कस्बा थाना विसावा
प्रदीप कुमार पांडे चौकी प्रभारी कचनार थाना रामकोट को चौकी प्रभारी शंकरपुर छिसनी थाना थानगांव
देवेन्द्र कुमार सिंह चौकी प्रभारी शेख सराय थाना खैराबाद को चौकी प्रभारी कचनार थाना रामकोट
विपिन कुमार यादव चौकी प्रभारी मछरेहटा चौराहा थाना खैराबाद चौकी प्रभारी कस्बा थाना सिधौली
प्रदीप कुमार चौकी प्रभारी रिछाही थाना महोली को थाना रेउसा
निराला तिवारी चौकी प्रभारी झरेखापुर थाना हरगांव को थाना तालगांव
कृष्ण कुमार चौकी प्रभारी भदफ़र थाना लहरपुर को चौकी प्रभारी सदर थाना कोतवाली
अजीत वर्मा चौकी प्रभारी महराजगंज थाना सकरन को चौकी प्रभारी कुतुबनगर थाना पिसवा
जितेंद्र कुमार सिंह चौकी प्रभारी कल्ली चौराहा थाना मिसिरिख को चौकी प्रभारी तमसेनगंज सदर कोतवाली
सन्त कुमार यादव चौकी प्रभारी के कुतुबनगर थाना पिसवा को चौकी प्रभारी भदफ़र थाना लहरपुर
शेष नाथ सिंह चौकी प्रभारी कस्बा थाना सिधौली को चौकी प्रभारी कल्ली चौराहा थाना मिसिरिख
रमेश चन्द्र तिवारी चौकी प्रभारी कस्वा महमूदाबाद को कोतवाली नगर
संदीप तिवारी शंकरपुर छिसनी थाना थानगांव को चौकी प्रभारी कस्बा थाना महमूदाबाद
दिनेश तिवारी चौकी प्रभारी गेलोक कोडर थाना तालगांव को चौकी प्रभारी सिविल लाइन सदर कोतवाली
अजय दुवे थाना रेउसा को चौकी प्रभारी गेलोक कोडर थाना तालगांव
विशुन कुमार शर्मा चौकी प्रभारी कस्बा थाना विसावा वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना तालगांव
धर्मेंद्र बहादुर सिंह वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना तालगांव को चौकी प्रभारी शेख सराय थाना खैराबाद
प्रवीण कुमार तिवारी थाना कोतवाली नगर को थाना महमूदाबाद
दिनेश कुमार सिंह पुलिस लाइंस सम्बर्द्ध कोरोना सेल को चौकी प्रभारी कटीली थाना रामकोट
मोहित कनोजिया पुलिस लाइंस को थाना महमूदाबाद
मुनीर अहमद पुलिस लाइंस को महिला थाना बनाया गया