गोंदलामऊ सीतापुर प्रधानमंत्री आवास योजना हो या इंदिरा आवास योजना आवासों में निर्माण में आने वाली पात्र लाभर्थियों को मनरेगा से आवंटित मजदूरी आवास पात्र लाभर्थियों को नहीं मिल पा रही। पात्र लाभार्थी की मनरेगा के अंतर्गत मजदूरी को ग्राम प्रधान व सचिव मिलकर फर्जी तरीके से दूसरे के खातों में राशि डालकर भुगतान करा रहे हैं। और मोटी कमाई का जरिया बनाये है प्रकरण जनपद सीतापुर विकास खण्ड गोंदलामऊ की ग्राम पंचायत नटवल ग्रांट का प्रकाश में आया है जहाँ पर ग्राम प्रधान बालक राम और सचिव शैलेन्द्र कुमार भार्गव ने अब तक कुल 61 आवासों की मजदूरी सभी आवास पात्र लाभर्थियों के नाम आवंटित हो चुकी है जिसमे आवासों में एक ही मजदूर के नाम निकल लिया पूरा 90 दिनों का भुगतान लेकिन किसी भी पात्र लाभार्थी को आज तक आवंटित मजदूरी धनराशि नही मिल सकी। और पूरा भुगतान दुसरो के खाते में हो गया सूत्रों से प्राप्त जनकारी के अनुसार सभी आवास पात्र लाभर्थियों के अगर बैक रिकार्ड जाँच कराये जाए तो बड़ा आवास मजदूरी का घोटाला खुल सकता है
सभी का प्रधनमंत्री आवास स्वीकृत हुआ था। तीन किश्तें भी मिली। लेकिन मजदूरी का भुगतान आज तक नहीं किया गया। ग्राम प्रधान व सचिव मिल कर धनराशि
का कर लिया बंदरबांट. जितेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
पीएम आवास योजना की मजदूरी भुगतान में गड़बड़झाला, प्रधान व सचिव ने मिलकर आवासों में एक ही मजदूर के नाम ही निकल लिया पूरा 90 दिनों का भुगतान