<no title>नदी में डूब कर बालक की मृत्यु रामकोट सीतापुर पेराई नदी के तेज बहाव में पुल से निकल रहे 14 वर्षीय बालक की मृत्यु

रामकोट थाना क्षेत्र के मालिकानगर (कटीली) निवासी रामप्रताप यादव का  14 वर्षीय पुत्र सूरज जमदुवा क्रिकेट खेलने गया था वहाँ से वापस आते समय पेराई नदी जमदुवा पुल  पर तेज  जल बहाव के कारण सूरज पुल की रेलिंग के सहारे गांव मलिकानगर वापस आ रहा था तभी सूरज का पैर पुल की रेलिंग से नीचे  फिसल जाने के कारण वह नदी में गिर गया ग्रमीणों व थाना पुलिस द्वारा काफी तलाश के बाद तेज  जल बहाव होने  के कारण शव की  नही की जा सकी  रामकोट थाना अध्यक्ष बृजेश कुमार राय द्वारा पुलिस दल के  गोता खोरो से साथ शव की तलाश कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा