कोविड-19 पर काबू पाने को सीएमओ की नई पहल - कोरोना जांच के लिए जारी किए फोन नम्बर


सीतापुर, 25 सितंबर। वैश्विक महामारी कोविड पर काबू पाने के लिए सीएमओ डॉ. आलोक वर्मा ने एक नई पहल की है। सीएमओ ने बताया कि जो लोग कोविड मरीज के संपर्क में आये हैं या फिर किसी में कोविड के लक्षण हैं, ऐसे लोगों को अपनी जांच कराने के लिए कुछ फोन नम्बर जारी किए गए हैं। इन नम्बरों पर संपर्क कर लोग अपनी निःशुल्क जांच करा सकते हैं। सीएमओ  ने बताया कि यदि किसी के घर मे कोई भी व्यक्ति कोविड़ मरीज के संपर्क में आया है, या फिर सर्दी, जुखाम, बुखार व सांस लेने में परेशानी है  तो वह कोविड़ की जांच के लिये फोन नम्बर  05862 242265 कोविड कंट्रोल रूम पर प्रातः 9 बजे से पूर्वाह्न 11.30 बजे तक अपना नाम लिखा दें  व उसी दिन शाम 4.30 बजे के बाद सेक्रेट हार्ट इण्टर कॉलेज में जांच के लिए पहुँचना होगा। यदि नाम पूर्वाह्न 11.30 बजे के बाद लिखाया जाता है, तो उसकी जांच दूसरे दिन होगी। वहीं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ईस्माइलपुर, दुर्गापुरवा, सदरबाजार में दोपहर 12 बजे तक अपना नाम लिखा दे। जांच के लिए 12 बजे से 2 बजे के मध्य उपरोक्त पीएचसी पर पहुंचना होगा। नाम लिखाने के लिए दुर्गापुरवा में  लता जोशी स्टाफ नर्स फोन नम्बर 7275931246, इस्माइलपुर में आदर्श कुमार फार्मासिस्ट फोन नम्बर 9695696013 व सदर बाजार में अमित कश्यप चिकित्साधिकारी फोन नम्बर 9795199054 पर संपर्क करना होगा।