डीपीआरओ के संरक्षण में जनपद में कागज पर हो गया शौचालय घोटाला वर्षो पूर्व मृतको के नाम भी आवंटित धनराधि का हो गया भुगतान नही बने शौचालय

 


सीतापुर  स्वच्छ भारत मिशन  योजना  के अंतर्गत ग्रामीण  क्षेत्रों में गरीबों रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले  पात्र लाभर्थियों को  शौचालय उपलब्ध  करा कर देश के ग्रामीण क्षेत्रों को खुले में शौच से मुक्ति कर देश मे प्रति वर्ष हो रही  बीमारियों की वजह से हजारो मौत रोका जा सके जिसके लिए केंद्र व राज्य सरकार दोनों के द्वारा प्रति शौचालय 12 हजार रुपए प्रति लाभार्थी को  नियम के अनुसार उपलब्ध कराया जा रहा है जिसमे  योजना में संबंधित अधिकारियों द्वारा घोटाला न किया जा सके जिस संबंध में प्रधानमंत्री से लेकर जिला प्रशासन तक समय समय पर बैठक कर कार्य की समीक्षा को लेकर सख्त से सख्त दिशा निर्देश भी जारी किए जा रहे है  जिससे   भ्रष्टाचार को रोका जा  सके  जारी गाइडलाइन व सख्त से सख्त दिशा निर्देश के बाद भी जनपद सीतापुर में जिला पंचायत राज अधिकारी के संरक्षण में जनपद के 19 ब्लाकों में आवंटित शौचालय में  बड़ी सँख्या में आवंटित धनराशि के अनुसार शौचालय निर्माण नही करा कर कागजपूर्ति कर फर्जीबाड़ा किया गया  है जबकि अगर ऑनलाइन भुगतान को देखा जाए तो  आवंटित धनराशि का भुगतान हुए लगभग वर्षो का समय बीत  चुका  है लेकिन अभी तक  अधिकतर शौचालय निर्माण नही हो सका है   साथ ही आवंटित शौचालय सूची में भारी मात्रा में ऐसे भी नाम प्रकाश में आ रहे है जिसमे व्यक्ति की मृत्यु को वर्षो बीत चुके है और मृतक के नाम स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत सूची में नाम दर्ज कर फर्जी तरीके से ग्राम प्रधान सचिव उच्च अधिकारियों के साथ मिल कर मृतको के नाम आवंटित  शौचालय की कागजपूर्ति कर धनराधि का बंदरबाट कर किया है बताते चले जनपद सीतापुर में स्वच्छ भारत मिशन योजना  के अंतर्गत ऑनलाइन सूची के अनुसार 
विकास खण्ड एलिया कुल 83 ग्राम पंचायतों में 34085
,विकास खण्ड बेहटा की 96 ग्राम पंचायतों में 36676 ,
विकास खण्ड बिसवा की कुल 111 ग्राम पंचायतों में शौचालय आवंटित 41840,
विकास खण्ड गोंदलामऊ की कुल 89 ग्राम पंचायतों में 43808,
विकास खण्ड हरगांव की कुल 82 ग्राम पंचायतों में 30570 ,
विकास खण्ड कसमंडा की कुल 78 ग्राम पंचायतों में 32368,
,विकास खण्ड खैराबाद की कुल 79 ग्राम पंचायतों में 31696,


विकास खण्ड लहरपुर की कुल 68 ग्राम पंचायतों में 38069,
विकास खण्ड महमूदाबाद की कुल73 ग्राम पंचायतों 34070,
विकास खण्ड महोली की कुल 75 ग्राम पंचायतों में 27562,
विकास खण्ड मिसिरिख की कुल 71 ग्राम पंचायतों में 32551,
विकास खण्ड पहला की कुल  91 ग्राम पंचायतों में 20472,
विकास खण्ड परसेंडी की
83 कुल ग्राम पंचायतों में 37495 ,
विकास खण्ड पिसवा की कुल 98 ग्राम पंचायतों में 43513 ,
विकास खण्ड रामपुर मथुरा की कुल 79 ग्राम पंचायतों 36128,
विकास खण्ड रेउसा की कुल 98 ग्राम पंचायतों में 47207,
विकास खण्ड सिधौली की कुल 86 ग्राम पंचायतों में 34231 ,
विकास खण्ड सकरन की कुल85  ग्राम पंचायतों में 39465,
शौचालय आवंटित किये गए जिस सम्बन्ध में  फर्जीबाड़ा को।लेकर शासन व जिला प्रशासन द्वारा भी जनपद  कई ग्राम पंचायतों में   जांच व ग्राम पंचायत सचिव का निम्लबन किया गया इन सब प्रकिया के बाद भी स्थिती यह है कि जिला पंचायत राज अधिकारी के सरंक्षण में न ही अभी तक किसी ग्राम पंचायतों कोई उचित कार्यवाही की जा सकी जिससे दोषियों पर कार्यवाही हो सके जबकि भारी संख्या में पात्र लाभर्थियों द्वारा आई जी आर एस व अन्य माध्यमों से शिकायत कर शौचालय की मांग की जा रही है