चोरियां होती रही पुलिस सोती रही, मामला थाना सदरपुर क्षेत्र

सीतापुर ।


थाना सदरपुर क्षेत्र के बिसवां बहराइच मार्ग के देबियापुर चौराहे पर पुलिस पिकेट से महज 20मीटर की दूरी पर बीती बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने दो ज्वैलर्स की दुकानों को निशाना बनाकर उसमें रखा लाखो का सामान पार कर दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम देवियापुर में बिसवां नगर के पुरवारी टोला निवासी तरुण रस्तोगी पुत्र स्व0 रामचन्द्र रस्तोगी की सोने चांदी की दुकान है जिसमें बीती रात अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर उखाड़ कर उसमें रखी करीब ढाई किलो चांदी चुरा ले गए तथा बगल में ही दूसरी ज्वेलरी की दुकान सिरसी सरैया कोतवाली बिसवां निवासी शिवा रस्तोगी पुत्र मिश्रीलाल मिश्रा की दुकान से 1सौ 85ग्राम पुरानी चांदी चुरा ले गए पीड़ित तरुण रस्तोगी ने बताया कि सुबह अशोक कुमार पुत्र कन्हैया लाल निवासी देवियापुर ने हमे फोन पर बताया कि तुमारी दुकान का शटर उखड़ा है और चोरी हो गयी है इस संबंध में थाना अध्यक्ष सदरपुर उमाकांत दीपक ने बताया कि अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा कुछ संदिग्ध लोगो से पूछताछ की जा रही है। शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा।