बिना टेंडर के सचिव प्यारेलाल व प्रधान होश राम के रहमों करम से सामुदायिक शौचालय का हो रहा है निर्माण

बिसवां, सीतापुर। 


 बिसवां के खंड विकास अधिकारी शोभ नाथ चौरसिया की खाऊ कमाऊ नीति के तहत केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को पलीता लगाते हुए मोदी जी व योगी आदित्यनाथ के मंसूबों पर पानी फेरने का काम ग्रामीण स्तर के जिम्मेदार प्रधान व सचिव करते हुए दिखाई दे रहे हैं।


मौजूदा भ्रष्टाचार का मामला बिसवां ग्राम पंचायत की पूंजी खेड़ा में देखने को मिला जहां पर सामुदायिक शौचालय निर्माण में पीला व सेकंड क्लास का ईट मौजूद था । ग्रामीणों का कहना है मौजूदा शौचालय जो बन रहा है वह भी हमारे घर में जो बने हुए शौचालय है उसी तरह इन शौचालयों का निर्माण किया जा रहा है । ग्रामीणों न


यह भी बताया कि प्रधान होसराम व सेक्रेटरी प्यारेलाल की मिलीभगत के कारण बिसवां विकास खंड के जिम्मेदार अधिकारी की खाओ कमाओ नीति के कारण ये योजनाएं धरातल से गायब होती जा रही है । गौरतलब करने वाली बात है की एक दैनिक समाचार पत्र में सामुदायिक शौचालय पूंजी खेड़ा की विज्ञप्ति छपी हुई थी जिसमें 26 सितंबर 2020 निविदा खुलने की तारीख पड़ी हुई थी परंतु उसके विपरीत सामुदायिक शौचालय का निर्माण लगभग आधा हो गया है । अब सवाल उठता यह है कि इस निर्माण में दोमा व सेकंड क्लास की ईट सहित मानक विपरीत मसाले का प्रयोग किया जा रहा है । 


जिनका कोई भरोसा नहीं है कि कब ग्राम पंचायत में पहले से निर्मित शौचालयों की तरह सामुदायिक शौचालय भी ढहते हुए नजर आएंगे । माननीय प्रधानमंत्री व प्रदेश के योगी नाथ के सपनों को इन भ्रष्ट अधिकारी व ग्राम पंचायत प्रधान के द्वारा जनता के साथ छलावा ही साबित होता रहेगा ? आखिर कब प्रधानमंत्री सहित प्रदेश सरकार के मुखिया योगी के सपनों को साकार करते हुए इन योजनाओं को धरातल पर देखने को मिलेगा ।