बच्चों के जन्मदिन पर राष्ट्रीय सलाहकार ने उपहार दिया


सीतापुर राष्ट्रीय युवा शक्ति   संगठन व यूथ आइकॉन की राष्ट्रीय सलाहकार व राष्ट्रीय शूटर सीतापुर तहसील की लेखपाल  श्रद्धा शर्मा  कार्य  क्षेत्र  ग्राम हेमपुर एक किसान परिवार में पुत्री के जन्मदिन पर बच्चों के बीच  उपहार बांटा। इस दौरान श्रद्धा शर्मा ने   लंबी उम्र की कामना की । बच्चों को उपहार दिया।