सीतापुर बाल विकास पुष्टाहार विभाग में कार्य कर रही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रदेश सरकार के द्वारा 62 वर्ष आयु पूर्ण हो जाने पर सेवानिवृत्त की नोटिस दिए जाने पर उत्तर प्रदेश की सभी आंगनबाड़ी, कार्यकत्रियों ने प्रदेश सरकार के फैसले के विरोध में खड़ी नजर आ रही हैं क्योंकि सरकार रिटायरमेंट तो कर रही है लेकिन कार्यकत्रियों को रिटायरमेंट फंड व किसी भी प्रकार की पेंशन आदि सेवाएं नहीं दे रही है इसी को लेकर महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश के बैनर तले सीतापुर संगठन के पदाधिकारी व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी सीतापुर को ज्ञापन सौंपा जिसमे प्रमुख मांगों में से 65 वर्ष के बाद रिटायरमेंट और रिटायरमेंट के बाद पेंशन व फंड दिया जाए ताकि बचे हुए शेष जीवन को सम्मान पूर्वक जी सकें उपर्युक्त मांगे देश के कई राज्यों में लागू है उन्हीं मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश की आंगनबाड़ी भी उत्तर प्रदेश सरकार से अपनी मांग को लेकर मुखर हो गई हैं कार्यकत्रियों का कहना है जब तक पेंशन फंड नहीं तो रिटायरमेंट मंजूर नहीं