सीतापुर। सूबे के मुखिया श्री योगी सरकार सूबे की सड़कों को गढ्ढा मुक्त खुले मंच बात कही थी लेकिन जनपद सीतापुर से बहराइच मुख्य मार्ग पर जहाँगीराबाद कस्बा बारिश के जल भराव से तालाब में तब्दील हो गया है बताए चले कि
जहाँगीराबाद चौराहा पर बनी पुलिया टूट जाने के कारण रोड पर जल भराव होने से सड़क तालाब में दिखाने लगी हो ।जिस वजह से राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे है । और हल्की सी बारिश ने राहगीरों आवागमन जंग लड़ने के बराबर साबित हो रही है। मोटरसाइकिल पर सवार पत्नी तथा अपने मासूम बच्ची को लेकर जाने वाले राहगीर को क्या पता होता की कल की सड़क आज तालाब बन चुकी है । गढ्ढे में मासूम बच्चे व पत्नी समेत गिर गई मोटरसाइकिल सवार गिर चुके है जिसको राहगीरों ने उठाकर इलाज के लिए भेजवाया ग्राम वासियों तथा राहगीरों ने बताया की कई महीनों से रोड पर जल भराव है और रोड भी टूट गया है ।लेकिन कोई भी अधिकारी की नजर रोड पर नही पड़ रही। राहगीरों ने यह भी बताया कि जनपद के उच्च अधिकारी व क्षेत्र के जनप्रतिनिधि लोग निकलते रहते है। लेकिन फिर भी इस रोड की तरफ व राहगीरो की तरफ किसी न ध्यान नही जा रहा है