सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने को लेकर हरगांव विधायक ने की कार्यवाही की मांग

सीतापुर सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने  को लेकर भारतीय जनता पार्टी  हरगांव  विधायक,सुरेश राही ने कोतवाली निरीक्षक 
हजरतगंज, 
जनपद, लखनऊ।  शिकायत पत्र देकर जल्द उचित  कार्यवाही की मांग की 
भाजपा हरगांव विधायक,
हरगांव सुरेश रही ने पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि  दिनांक 09 अगस्त 2020 को दोपहर को मेरे मोबाइल नंबर 8887150947 पर +14028332750 से एक फोन आया। उधर से एक महिला बात कर रही थी, जोकि देश में हिन्दू-मुसलमान को आपस में भड़काने की बात कह रही थी। वह देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी को आगामी 15 अगस्त को लालकिले पर झंडा फहराने से रोकने की भी बात कहती है। वह सिख धर्म का उदाहरण देते हुए कहती है कि वह लोग किस तरह से अलग देश की मांग कर रहे हैं। 
इसके कुछ देर बाद दोपहर 12.23 बजे मेरे दूसरे मोबाइल फोन 9415047084 पर +1320 3292060 से फोन आता है। इस बार भी फोनकर्ता देश के सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की बात करता है।  फ़ोनवर्ता को लेकर जल्द कार्यवाही ही मांग की