उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बाढ़ ग्रसित क्षेत्रों में बाढ पीड़ितों को खाद्यान्न किट वितरण कराया जा रहा है ।
प्रदेश सरकार के राहत आयुक्त संजय गोयल ने ट्वीट करके यह जानकारी दी कि
बाढ़ पीड़ित परिवारों को खाद्यान्न किट का वितरण कराया जा रहा है। इस किट में 17 प्रकार की सामग्री जिसमें 10 किलो आटा,10 किलो चावल, 10 किलो आलू, 05 किलो लाई, 02 किलो भुना चना, 02 किलो अरहर की दाल, 500 ग्रा. नमक, 250 ग्रा. हल्दी वितरित की जा रही है
इसके साथ ही 250 ग्रा. मिर्च, 250 ग्रा. धनिया, 05 ली. केरोसिन, 01 पैकेट मोमबत्ती, 01 पैकेट माचिस, 10 पैकेट बिस्कुट, 01 ली. रिफाइन्ड तेल, 100 टेबलेट क्लोरीन एवं 02 नहाने का साबुन भी वितरित किया जा रहा है ।
प्रदेश सरकार द्वारा बाढ़ पीड़ित परिवार को कराया जा रहा है खाद्यान्न किट का वितरण