रामकोट सीतापुर पुलिस अधीक्षक आर पी सिंह के दिशा निर्देश में रामकोट थाना क्षेत्र की समस्याओं को लेकर थाना अध्यक्ष बृजेश कुमार रॉय ने थाना क्षेत्र के ग्राम प्रधानो के साथ शनिवार को बैठक की और ग्राम पंचायतों में आ रही समस्याओं पर चर्चा की थी जिससे ग्राम पंचायतों में सुंदर और अतिक्रमणमुक्त मार्ग बनाने के लिए पुलिस द्वारा ग्राम पंचायतों की सड़कों पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्यवाही का निर्णय किया गया था थाना प्रभारी बृजेश कुमार रॉय ने सभी प्रधानों व उपस्थिति लोगो के माध्यम से यह अपील की गई थी की ग्राम पंचायतों में जिन लोगों द्वारा मार्गो पर अतिक्रमण किया गया है पहले समझाकर मार्ग अतिक्रमण , हटाने को कहा जाएगा अगर इसके बाद भी लोग नही मानते है तो कार्यवाही की जाएगी जिस संबंध में संबधित क्षेत्र की पुलिस द्वारा सभी को सूचित किया गया थाना अध्यक्ष के अपील पर क्षेत्र वासियो ने ध्यान देकर तत्काल प्रभाव से ग्राम पंचायतों के मार्ग पर किये अतिक्रमण हटाने लगे थाना अध्यक्ष बृजेश कुमार राय की पहल से हटाये जा रहे मार्ग अतिक्रमण को लेकर संबधित थाना क्षेत्र वासियो ने थाना अध्यक्ष बृजेश कुमार रॉय के कार्य की सराहना कर रहे है थाना क्षेत्र हरीपुर निवासी रमाशंकर पाल उर्फ भूरे पाल ने कहा कि पहले तो गाँव मे हर समय मार्ग अतिक्रमण के कारण निकलना मुश्किल था लेकिन जब से रॉय साहब रामकोट थाना प्रभारी पहल की है लोग मार्ग अतिक्रमण स्वतः हटाने लगे है बरियारपुर निवासी रामदास ने बताया कि अभी तक लोग गावो में पशुओ व कूड़े से रास्ते पर अतिक्रमण किये थे लेकिन थाना प्रभारी रामकोट के अपील से लोग अब रास्ते पशुओं पर नही बांधते है न ही कूड़ा डालते है विक्टोरियाग्रान्ट निवासी जमाल ने बताया लोग अभी तक 24 घण्टे रास्ते पर ही पशुओं को बांधते थे जिस वजह से अतिक्रमण रहता था लेकिन थाना प्रभारी की पहल से अब रास्ते से अतिक्रमण लोग हटा रहे है जोकि बहुत ही सराहनीय कार्य है क्षेत्र में एक दो नही बल्कि लगभग जिन ग्राम पंचायतों में सूचना पहुच चुकी है लोग थाना अध्यक्ष बृजेश कुमार रॉय की अपील को ध्यान देते हुए मार्ग अतिक्रमण हटा रहे है