सीतापुर, स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त डॉ. बीके वर्मा ने जिले के मिश्रिख और नैमिषारण्य के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देश दिए कि कोरोना हेल्प डेस्क का नियमित और सुचारू रूप से संचालन किया जाए। इसके संचालन में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि
कोविड-19 हेल्प डेस्क पर कोरोना के संक्रमण से बचाव संबंधी पोस्टर लगाए जाएं। पल्स ऑक्सीमीटर, इंफ्रारेड थर्मामीटर और सैनिटाइजर भी रखे जाएं। मेडिकल उपकरणों के संचालन के बारे में कोविड हेल्प डेस्क पर तैनात कर्मियों को प्रशिक्षित भी किया जाए। इन कर्मियों को मास्क तथा ग्लव्स उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोविड हेल्प डेस्क पर एक से दो कर्मी अनिवार्य रूप से उपलब्ध रहें। कोविड हेल्प डेस्क का प्रतिदिन सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक संचालन किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सा अधीक्षक अपने-अपने क्षेत्र के निजी अस्पतालों में भी कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि टेस्टिंग की संख्या में लगातार वृद्धि की जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन करते हुए अन्य मरीजों का समुचित इलाज किया जाए। साथ ही सीएचसी पर आने वाले दूसरे मरीजों व उनके तीमारदारों को मास्क लगाने, फिजिकल डिस्टेंस बनाए रखने और संक्रमण के लक्षणों के बारे में भी जानकारी दी जाए। इस मौके पर डॉ. अखिलेश त्रिपाठी, सीएससी मिश्रिख के अधीक्षक डॉ. प्रखर श्रीवास्तव, डॉ. आनंद प्रकाश मौर्या, डॉ. अनुराग पांडेय आदि उपस्थित रहे।
कोविड हेल्प डेस्क का हरहाल में हो संचालन: डॉ. बीके वर्मा संयुक्त , ने मिश्रिख व नैमिषारण्य सीएचसी का किया औचक निरीक्षण