सीतापुर गोदाम पर पिछले कई दिनों से यूरिया खाद न होने के कारण किसान परेशान हैं, जबकि धान व गन्ने की फसल को खाद लगाने का यह ठीक समय चल रहा है। गोदाम पर खाद न मिलने के कारण किसान खाद के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं, परन्तु प्रशासन का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है। किसानों का कहना है अगर समय पर फसलों को खाद नही दी गयी तो उपज में भारी असर पड़ सकता है एक तो बरसात समय अनुसार नही हो रही है साथ खाद की भी दिक्कत हो रही है, गोदाम पर खाद नही है जो निजी विक्रेता खाद बेच रहे है मनमाने भाव बेच रहे है लॉक डाउन में कमाई का जरिया तो कोई है नही खेती में समय से खाद न मिलने से तो हम लोगो के सामने बहुत ही समस्या है प्रदेश सरकार अथवा प्रशासन का इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
किसान दिनेश मौर्य का कहना है कि खाद के लिए वह कई दिन से गोदाम के चक्कर लगा रहा है, परन्तु खाद नही मिल रही है। किसान प्रदीप मौर्य खाद की आस में गोदाम के साथ साथ आस पास की समितियों पर कई बार जा चुका हूँ की कब खाद मिल जाए जबकि बाजार के खाद का कोई भरोसा नहीं है।
किसान सुशील ने बताया कि गोदाम पर कई दिन से खाद न मिलने से लोग परेशान हैं। लेकिन कोई ध्यान देने वाला नही है