सीतापुर कटीली रामकोट
चौकी प्रभारी जुनेद आलम बाराबंकी तबादले की विदाई कार्यक्रम में स्थानीय क्षेत्र वासियो सहित आसपास के गांवों लोग व जनप्रतिनिधि, मौजूद रहे। चौकी प्रभारी को माला पहनाकर विदा किया गया। कार्यक्रम में मौजूद प्रत्येक व्यक्ति उनके कार्यकाल की सराहना कर रह थे । बताते चले कटीली चौकी प्रभारी जुनेद आलम ने कटीली चौकी थाना रामकोट में लगभग 3 वर्ष पूरे किये कार्यक्रम में चौकी प्रभारी कचनार प्रदीप पांडे व कटीली चौकी के पुलिस कर्मियों के साथ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नेरीकला दुर्गेश राठौर ग्राम प्रधान कलर्कनगर जदगीश राजपूत ग्राम प्रधान खगेशियमऊ रमेश राजवंशी ग्राम प्रधान चन्दन पारा यकूप पूर्व प्रधान शरीफ अहमद अनवर लकड़ी व्यापारी कल्लन व्यापारी अमित कुमार उर्फ बजरंगी रिंकू आदि ने माला एवं पहनाकर चौकी प्रभारी का स्वागत किया। और विदाई दी