धरातल पर ड्रेन में जल भराव और कागज पर 2 माह प्रधान सचिव करा रहे मनरेगा कार्य

 


 


 ग्राम प्रधान सचिव व टीए मिल दे रहे घोटालो को अंजाम


 गोंदलामऊ सीतापुर भ्रष्टाचार को लेकर जहाँ एक तरफ सूबे के मुखिया से लेकर जिला प्रशासन समय समय पर संबंधित विभगो को लेकर दिशा निर्देश जारी करते रहते है वही जनपद सीतापुर के विकास खण्ड गोंदलामऊ की ग्राम पंचायत नटवल ग्रांट में ग्राम प्रधान सचिव व टीए मिल कर मनरेगा के तहत एक के बाद एक घोटाले को अंजाम देने में व्यस्त दिखाई दे रहे उन्हें मोटी कमाई के सामने सूबे के मुखिया के साथ जिला प्रशासन तक कि कोई परवाह दिखाई दे रही है प्रकरण ग्राम की मनरेगा योजना के अंतर्गत कार्य कुनेरा बार्डर से जमुनापुर तक ड्रेन खुदाई से संबंधित है जहाँ ग्राम प्रधान सचिव व टीए द्वारा 24 जून से कागजपूर्ति कर कार्य चलता दर्शा जा रहा और कार्य अवधि 29 अगस्त को पूरा करना है जबकि धरातल पर वास्तविकता कुछ और ही बया कर रही जिस कार्य को ग्राम प्रधान सचिव टीए चलता दिखाई दे रहे उस कार्य में जल भराव होने के कारण कार्य संभव ही नही है ग्राम पंचायत का एक कार्य तो उदाहरण है अगर मनरेगा के कार्यो की जांच कराई जाए तो ग्राम पंचायत में अब तक के हुए मनरेगा कार्यो में भारी घोटाले का प्रकाशन हो सकता है और लाखों रुपए का मनरेगा योजना के अंतर्गत ग्राम प्रधान सचिव व टीए धनराशि दुरुपयोग खुल सकता है