सीतापुर सरैया राजा साहब में स्थित पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरणसिंह सिंह पार्क में ग्राम पंचायत प्रधान व सचिव द्वारा मनमाने तरीके से सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करवाया जा रहा है जिससे राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं भारी रोष है रालोद जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह ने बताया कि पार्क के अन्दर सामुदायिक शौचालय का निर्माण होने से भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरणसिंह सिंह की जो मूर्ति पार्क में स्थापित है उसे नुकसान हो आशंका है, पूर्व में भी उक्त मामले को लेकर खंड विकास अधिकारी व एसडीएम महमूदाबाद से इसी प्रकरण को लेकर फोन पर वार्ता की है जिस पर अधिकारियों द्वारा पार्क में शौचालय निर्माण को नही करवाने का आश्वासन दिया गया था लेकिन ग्राम प्रधान व सचिव उच्च अधिकारियों के आदेश को न मानते हुए पार्क के अन्दर शौचालय का निर्माण करवाने के प्रयासरत हैं।