बीते दिवस सर्प दंश से मृतक भाइयों के पिता को प्रशासन ने दिए 12 लाख रुपए

बिसवां, सीतापुर ।


बिसवां विधानसभा की ग्राम पंचायत पिपरा कलां मजरा पिपरी में सुशील कुमार के तीन बच्चो की सर्प दंश से बीते दिवस मृत्यु हो गयी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे जहरीले सांप के काटने से मृत्यु की पुष्टि भी हुई । खबर की जानकारी पाकर बिसवां विधान सभा के भाजपा विधायक महेंद्र सिंह यादव इस शोक संतृप्त परिवार से मिलने पहुंचे । इस विकराल दुःख की घड़ी में सुशील कुमार के साथ दुःख बांटते हुए नजर आए तथा उनकी हर संभव मदद के लिए तहसील बिसवां प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलवाये जाने के लिए विधायक बिसवां ने जिला प्रशासन को तुरंत अवगत करवाया । पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद के रूप में  विधायक महेंद्र सिंह यादव के प्रयासों से 12 लाख रुपए सुशील कुमार के खाते में ऑनलाइन ट्रान्सफर किए गए और एक प्रधानमंत्री आवास भी दिलवाया गया। क्षेत्रीय विधायक ने भरोसा दिलाया कि उनके परिवार की समय समय पर हमारे व उनकी सरकार के द्वारा मदद की जाएगी ।