अ.भा.कायस्थ जागृति मंच उ.प्र. के प्रदेश अध्यक्ष माननीय निशांत सक्सेना के प्रथम आगमन पर कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत


दिनांक 21 अगस्त को अखिल भारतीय कायस्थ जागृती मंच उ०प्र० के प्रदेश अध्यक्ष  निशांत सक्सेना  व प्रदेश सचिव  पुनीत कुमार श्रीवास्तव  के सीतापुर प्रथम आगमन पर प्रदेश महासचिव रचित निगम व प्रदेश सचिव अंकित श्रीवास्तव युवा जिला अध्यक्ष सीतापुर उदयदीप सिन्हा ने टोलटैक्स व वैदेही वाटिका पर चित्रांश बन्दुओ समेत पहल टीम के प्रदेश सचिव तालिब  के नेर्तत्व में टीम पहल ने भी किया अपने कार्यकर्ताओं के साथ जोरदार स्वागत उसके पश्चात प्रदेश अध्यक्ष  ने राष्ट्रीय महामंत्री अरविंद श्रीवास्तव के घर जाकर उनका आशीर्वाद लिया व उसके बाद सीतापुर के  गदियाना से सभासद स्वर्गीय प्रमोद श्रीवास्तव  के श्रद्धान्जलि कार्यक्रम में शामिल होकर उनको पुष्पांजलि अर्पित की उसके पश्चात जी आई सी चौराहा स्थित चित्रगुप्त मंदिर पर एकत्रित सीतापुर कार्यकारिणी के साथ बैठक की उसमें निशांत सक्सेना  ने बताया कि हम सभी कायस्थों को अपने संकल्प पत्र के बिंदुओं पर कार्य करना है उसमें प्रमुख बिंदु बृहस्पतिवार को चित्रगुप्तवार के रूप में मनानाने का संकल्प लिया व सभी कायस्थ बंधुओं से अनुरोध किया कि हर चित्रगुप्तवार को चित्रगुप्त  की आरती और पूजन करें। वह हम सभी लोगों को जो गरीब व विधवा महिलाओं बुजुर्गों की मदद करना गरीब कायस्थों कन्याओं का विवाह कराना और अपने युवा साथियों को रोजगार की व्यवस्था कराना यह हम सभी भाइयों का मुख्य कार्य है।
राष्ट्रीय महामंत्री अरविंद श्रीवास्तव  ने कहां हम सभी को जमीनी स्तर पर उतर कर सभी कायस्थों को एकत्रित कर के कार्य करना होगा हम सभी को एक साथ मिलकर कंधे से कंधा मिलाकर एक दूसरे का सहयोग करना होगा तभी हम अपनी पहचान बना पाएंगे और हम सभी को अपने संकल्प पत्र पर कार्य करना होगा ।
प्रदेश महामंत्री रचित निगम  ने कहा की सभी जाति धर्म कि समाज में गिनती है पर कायस्थों की गिनती नहीं की जाती है हम सभी को एकत्रित होकर बलपूर्वक अपने को संयोजित करना है जिससे कि हम अपने बल को दिखा सकें और सभी कायस्थों को उनका हक दिला सकें इसी के साथ अपने प्रदेश के सचिव अंकित श्रीवास्तव  ने भी कहा कि हम सभी को एक माले की तरह अपने आप को पिरोना है और जब भी हम सब को एक दूसरे की जरूरत पड़े तो सबको कंधे से कंधा मिलाकर चलना है इसी क्रम में सीतापुर के मेन विंग के जिला अध्यक्ष मोहित श्रीवास्तव ने सभी कायस्थों को एकत्रित होने की बात कही वह सीतापुर के युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष उदयदीप सिन्हा ने संचालन करते हुए पूरी कार्यकारिणी को अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया इसी क्रम में सभी अतिथि व कार्यकारिणी ने मंदिर में पूजा अर्चना कर चित्रगुप्त भगवान जी का आशीर्वाद लिया इस कार्यक्रम में आकाश श्रीवास्तव,अमन श्रीवास्तव,शिखर श्रीवास्तव,तुषार श्रीवास्तव,अनिकेत श्रीवास्तव व अन्य चित्रांश बंधु उपस्थित रहे।