सुदीप मौर्य बने सपा पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष
सीतापुर समाजवादी पार्टी पिछड़ावर्ग प्रकोष्ठ उ.प्र.
ने सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने व दूर गए अतिपिछड़ों को जोड़ने के लिए बेहतर संगठन बनाने व जिम्मेदारी-
के लिए समाजवादी पिछडावर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्षों की संशोधित सूची जारी की
गयी जिसमे समाजवादी पार्टी पिछड़ावर्ग प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष चौ.लौटनराम निषाद ने अपनी जारी विज्ञप्ति में कहा है कि मण्डल कमीशन विरोधी भाजपा कभी पिछड़ा-दलित वर्ग की हितैषी नहीं हो सकती।भाजपा व आरएसएस के छल-कपट,झूठ-फरेब व जुमलेबाजी में आकर सामाजिक न्याय विरोधी भाजपा के खेमे में गयी अतिपिछड़ी जातियों को सपा के साथ पूर्व की तरह जोड़ने के लिए संजीदगी से काम करना है।पिछड़ावर्ग प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों का मनोनयन माइक्रो सोशल इंजीनियरिंग के आधार पर किया जा रहा है।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने हमे प्रदेश अध्यक्ष बनाकर जो अहम जिम्मेदारी दिए हैं,मुझे बेहतर कार्य कर खरा उतरना है।हमारी जिम्मेदारी है कि सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने के लिए बेहतर संगठन बनाना है,वंचित वर्गों को ईमानदारी के साथ जोड़कर व सम्मान देकर सपा के साथ लाना है।
समाजवादी पार्टी पिछडावर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चौ.लौटनराम निषाद ने 14 जिले के जिलाध्यक्षों की सूची जारी किया। जिसमे सीतापुर जनपद के संगठन को बेहतर व सक्रिय बनाने के लिए विशेष प्रभार दिया है।
उन्होंने संशोधित जिलाध्यक्षों के नाम की घोषणा करते हुए बताया कि समाजवादी पार्टी पिछड़ावर्ग प्रकोष्ठ सीतापुर
सुदीप कुमार मौर्य जिलाध्यक्ष सीतापुर नामित किया गया है।उन्होंने जिलाध्यक्षों व महासचिवों को निर्देश दिया है कि जिला इकाई में सम्बद्ध जिले में पाई जाने वाली मौर्य,कुशवाहा,सैनी,विश्वकर्मा, प्रजापति, सबिता,निषाद, कश्यप,बिन्द, बंजारा,मोमिन अंसार,कुरैशी,हज्जाम,स्वर्णकार,हलवाई, तेली/साहू,रंगरेज,मनिहार,बियार,लोधी,किसान,अर्कवंशी, पाल/बघेल,चौरसिया आदि को प्रतिनिधित्व दिया जाय व हर विधानसभा क्षेत्र व ब्लॉक का अध्यक्ष अलग-अलग जाति के बनाकर जातिगत सामाजिक समीकरण को माइक्रो सोशल इंजीनियरिंग के तहत मजबूत किया जाय।
समाजवादी पार्टी पिछड़ावर्ग प्रकोष्ठ सीतापुर
सुदीप कुमार मौर्य जिलाध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा जो जिम्मेदारी सौपी गई हम पूरी जिम्मेदारी के साथ का प्रचार प्रसार व कार्यकारिणी का गठन करेंगे
जिससे पिछड़ा वर्ग को सही दिशा मिल सके