सीएचसी सांडा के निकट नवजात का शव मिलने से मचा हड़कंप

बिसवां, सीतापुर ।


 


तहसील क्षेत्र बिसवां के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांडा के पास मंगलवार सुबह एक मृत नवजात का शव मिलने से हड़कम्प मच गया और देखने वालों का तांता लग गया और लोग तरह तरह की चर्चाएं कर रहे थे । जहां सरकार कन्या भ्रूण हत्या को लेकर सख्त कानून बने होने के बावजूद भी ऐसा कृत्य करने वालों को तनिक सा भी भय महसूस नहीं होता है ।


 समाज में ऐसे दरिंदे भी मौजूद हैं जो कन्या भ्रूण हत्या गर्भ में ही कर देने से गुरेज नहीं करते हैं ।


ज्ञात हो कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य गेट के लगभग 20 मीटर की दूरी पर स्थित सांडा निवासी राधा-कृष्ण दीक्षित के मकान के पीछे एक नवजात कन्या भ्रूण मृत अवस्था में पड़ा मिला आसपास पता करने पर भी कोई सुराग नहीं मिल पाया ऐसा प्रतीत होता है किसी ने अपने नाजायज संबंधों को छुपाने के लिए लोक लाज के डर से उक्त कृत्य को अंजाम देकर फरार हो गया । इस मामले में अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अस्पताल में विगत रात्रि जितने बच्चे हुए हैं सब जीवित हैं यह किसी बाहर व्यक्ति का काम है इस प्रकरण की सूचना पुलिस चौकी प्रभारी सुरेश पाल सिंह को दी गई उन्होंने मौके पर पहुंच करके शव का पंचनामा कर अंत्येष्टि करवा दिया । सवाल इस बात का उठता है कि इतनी जागरुकता फैलाने व सख्त कानून के बावजूद भी सभ्य समाज कहे जाने वाले इंसानों द्वारा ऐसे शर्मनाक कृत्य पर आखिर रोक कब लगेगी ।